प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई ‘पीएम विश्वकर्मा योजना‘ का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन प्रदान करना है। इस योजना के तहत ऐसे लोग जो अपने पारंपरिक औजारों और हाथों से काम करके आजीविका कमाते हैं, उन्हें प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, टूल किट और ऋण की सुविधा दी जाती है।
अगर आपने भी Pm Vishwakarma का फॉर्म भर दिया है और आप आने वाली आगे की सभी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा निचे दिए सभी स्टेप्स को देख सकते है।
- सबसे पहले आप अपना स्टेटस चेक कर सक सकते हैं आपने जो एप्लीकेशन भरा है उसकी क्या स्थिति है।
- उसके बाद आपको ट्रेनिंग करना होगा, अगर आपको भी ट्रेनिंग के लिए अभी तक कोई कॉल या मैसेज नहीं आया है तो आप इस वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
- ट्रेनिंग ख़तम हो जाने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं डैशबोर्ड में लॉगिन होकर।
- फिर उसके बाद आप टूलकिट के योग्य हो जायेंगे, टूल किट मिलने में करीब 54-5 महीने का समय लग जाता है E Voucher मिलने के बाद।
- उसके बाद आप 1 लाख के लोन के लिए योग्य हो जाते हैं जो की सरकार आपको केवल 5% की दर पर देती है। जो की 18 महीने की किस्त पे मिलता है।
- जब आप 1 लाख का लोन समय पर भर देते हैं तो आप अगला लोन 2 लाख का ले सकते हैं। जो की आप ३० महीने में चूका सकते हैं।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- प्रशिक्षण: स्किल ट्रेनिंग दी जाती है – बेसिक व एडवांस।
- प्रशिक्षण भत्ता: ₹500 प्रतिदिन का भत्ता प्रशिक्षण के दौरान।
- टूल किट सहायता: ₹15,000 तक की आधुनिक टूल किट मुफ्त।
- ऋण सुविधा: दो चरणों में कुल ₹3 लाख तक का ऋण :
पहला चरण: ₹1 लाख (18 महीने तक की अवधि, 5% ब्याज दर)
दूसरा चरण: ₹2 लाख (24 महीने तक की अवधि) - डिजिटल प्रमाणीकरण: PM Vishwakarma प्रमाणपत्र और ID कार्ड।
- मार्केटिंग और ब्रांडिंग में मदद।
Pm vishwakarma Application Status
सबसे पहले हम pm Vishwakarma एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे चेक कर सकते है, वो जान लेते हैं। उसके लिए आपको Pm vishwakarma की official website पे जाना होगा आप लिंक पे क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं।
website पे जाने के बाद आपको Login पे क्लिक करना है।, उसके बाद आपको सबसे ऊपर Applicants/Benificiary login का ऑप्शन मिल जायेगा आपको उसपे क्लिक कर देना है।

अभी आपके सामने लॉगिन का एक पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको आपका regestered मोबाइल no और captcha भरके लॉगिन पे क्लिक कर देना है।

Login करने के बाद आपके सामने एक dashboard खुलके आ जायेगा, जहाँ आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। हमारे केस में स्टेटस पेंडिंग आ रहा है।

Toolkit Incentive Status
जब आप basic training को ख़तम कर लेंगे उसके बाद आप आपका certificate Dashboard में लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। ये सभी steps फॉलो कर लेने के बाद आप अपने फ्री toolkit के लिए eligible हो जायेंगे।

जब आपके सभी ऑप्शन ग्रीन हो जायेंगे तब आप टूलकिट के लिए एलिजिबल हो जायेंगे तो आप ये निचे फ्री 15000 toolkit voucher का ऑप्शन देख सकते हैं, जिसमे आप टूलकिट को सेलेक्ट करके वाउचर गेनेराते कर सकते हैं।

Stipend Amount Status
ट्रेनिंग का पैसा अगर आपको नहीं मिला है तो आपको पहले ये देखना होगा की आपकी ट्रेनिंग कब ख़तम हुई, क्योंकि ट्रेनिंग का पैसा ट्रेनिंग के ख़तम होने के करीब २ महीने बाद ही आपको मिलता है।
और हाँ ट्रेनिंग का सारा पैसा आपके account में ही आता है, जो अकाउंट details आपने रजिस्ट्रेशन के समय दिया था।
अगर आपको २ महीने से ज्यादा हो गया है और अभी तक कोई update नहीं आया कोई मैसेज नहीं आया तो आप निचे दिए toll free no पे कॉल करके पता कर सकते हैं।
Helpline Number: 18002677777
2 thoughts on “Check Pm Vishwakarma status online”