PM Vishwakarma Yojana, Status, Eligibility, Online Apply 2025

अगर आप भारत में रहने वाले एक कारीगर या शिल्पकार हो, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए PM Vishwakarma Yojana शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, और क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

आज हम आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जिसमें हम जानेंगे कि आप पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई कैसे करें, इसकी पात्रता क्या है और इसका लाभ क्या होगा इत्यादि। साथ ही आप आवेदान की स्थिति भी जान सकते हैं।

Pm vishwakarma yojana

विवरणयोजना की जानकारी
योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)
लॉन्च तिथि17 सितंबर 2023
लॉन्च करने वालाभारत सरकार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)
उद्देश्यपारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीबढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, दर्जी, मोची, मूर्तिकार, जुलाहा, धोबी, और अन्य पारंपरिक कारीगर
पात्रताभारतीय नागरिक, न्यूनतम आयु 18 वर्ष, परंपरागत कार्य में संलग्न
प्रमाण पत्र और पहचानपीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र
टूलकिट सहायता₹15,000 की आर्थिक सहायता
ऋण सहायतापहली किस्त: ₹1 लाख (5% ब्याज दर)
दूसरी किस्त: ₹2 लाख (5% ब्याज दर)
प्रशिक्षण सुविधाबेसिक (5-7 दिन) और एडवांस (15 दिन) स्किल ट्रेनिंग
स्टाइपेंड₹500 प्रतिदिन (प्रशिक्षण के दौरान)
डिजिटल लेनदेन प्रोत्साहन₹1,000 तक का कैशबैक
बाजार और डिजिटल सपोर्टउत्पादों की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Amazon, Flipkart) पर बिक्री की सुविधा
महिला कारीगरों को लाभविशेष सहायता और समान अवसर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक ऐसी योजना है जो मुख्य रूप से भारत के कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य शिल्पकारों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2023 को की गई थी।

इस योजना के अंतर्गत कुल 18 तरह के कार्यक्रम एवं शिल्पकारों को चुना गया है, जिन्हें सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनकी कला और शिल्प नई ऊंचाइयों को छु पाए। सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत सभी कारीगरों एवं शिल्पकारों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें प्रतिदिन ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को ₹500 प्रदान किया जाएगा।

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य उन कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाना है, जो अपनी कला और पारंपरिक कौशल के माध्यम से जीवन निर्वाह करते हैं।

  • इस योजना के तहत सरकार इन्हें आधुनिक तकनीक, कौशल विकास, और आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करती है।

  • यह योजना न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को कई प्रमुख लाभ प्रदान किए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं

  • कारीगरों को 5-7 दिन की ट्रेनिंग के दौरान उनको प्रतिदिन 500 रूपए भी दिए जायेंगे। ताकि इससे उनको कोई तकलीफ न हो।

  • ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद सभी कारीगरों को ₹15000 की राशि प्रदान की जाएगी ताकि कारीगर अपने क्षेत्र से संबंधित टूल्स एवं अन्य तकनीकी उपकरण खरीद कर अपना काम शुरू कर सके।

  • इसके अलावा PM Vishwakarma Yojana लोन भी प्रदान किया जाएगा, जिसमें शुरुआत में 1 लाख तक की राशि का लोन दिया जाएगा, जिसे 18 महीने में चुकाना होगा। और इसकी ब्याज दर 5% होगी।

  • इसके अलावा सरकार कारीगर एवं शिल्पकारों के लिए ब्रांड प्रचार करने में मदद करेगी और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय ब्रांड बनाने में मदद करेगी।

  • इस योजना के अंतर्गत कारीगरों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड भी प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हे नौकरी पाने में मदद मिलेगी।

  • सरकार ने इस योजना के तहत कारीगरों के उत्पादों को एक बड़े बाजार तक पहुँचाने का भी प्रावधान किया है। इस पहल से कारीगर अपने उत्पादों को देशभर में और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बेच सकेंगे।
Benifit of Pm vishwakarma yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं।

  • कारीगर भारत का निवासी होना चाहिए।

  • इस योजना के तहत उन्हीं लोगों को पात्र माना जाएगा, जो पारंपरिक रूप से शिल्पकला या हस्तशिल्प से जुड़े हैं। जैसे – लोहार, बढ़ई, कुम्हार, बुनकर, सुनार, दर्जी, मूर्तिकार आदि।

  • कारीगर की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • कारीगर ने पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना का लाभ न लिया हो।

  • इस योजना के लिए 1 परिवार से केवल 1 ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। एक परिवार में पति, पत्नी, और बच्चे को शामिल किया गया है।

कोई भी कारीगर एवं शिल्पकार नीचे दिए गए केटेगरी से संबंधित होना चाहिए। तभी वह पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने में सक्षम होगा।

Pm Vishwakarma yojana trade

  1. नाई (Barber – Naai)
  2. मछली जाल निर्माता (Fishing Net Maker)
  3. नाव निर्माता (Boat Maker)
  4. हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता (Hammer and Tool Kit Maker)
  5. टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला (Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver)
  6. दर्जी (Tailor – Darzi)
  7. कवचकार (Armourer)
  8. धोबी (Washerman – Dhobi)
  9. गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक) (Doll & Toy Maker – Traditional)
  10. माला बनाने वाले (Garland maker – Malakaar)
  11. सुनार (Goldsmith – Sonar)
  12. मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला (Sculptor – Moortikar, stone carver, Stone breaker)
  13. कुम्हार (Potter – Kumhaar)
  14. ताले निर्माता (Locksmith)
  15. चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार (Cobbler – Charmkar / Shoesmith / Footwear artisan)
  16. मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री (Mason – Rajmistri)
  17. बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले (Carpenter – Suthar)
  18. लुहार अथवा लोहे का काम करने वाले लोग (Blacksmith – Lohar)

  1. Aadhaar Card (Mandatory for identity and address proof)
  2. Bank Account Details (Linked with Aadhaar for direct benefit transfer)
  3. Voter ID Card / PAN Card (For identity verification)
  4. Ration Card (If applicable)
  5. Passport-size Photograph (Recent)
  6. Mobile Number (Linked with Aadhaar for OTP verification)
  7. Caste Certificate (If applying under SC/ST/OBC category)
  8. Occupation Proof (Proof of being a traditional artisan/craftsman, such as a certificate from a local authority or guild)
  9. Self-Declaration Form (As per the scheme’s format)
  • Disability Certificate (For differently-abled applicants)
  • Income Certificate (For eligibility under certain categories)

Apply करने से पहले में आपको बता दूँ की online apply करने के लिए आपके पास CSC ID का होना जरुरी है, अगर आपके पास CSC ID नहीं है, तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पे जाके अप्लाई करवा सकते हैं।

  • इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप Pm Vishwakarma पर क्लिक करके पीएम विश्वकर्मा योजना आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए। वेबसाइट पर आने के बाद आपको Login का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आपको Login ऑप्शन को चुनना है।
  • Uske बाद आपको Csc Login पे जाना है फिर आपको Csc – Regester Artisans पे क्लिक करना है। अब आपको csc की login डिटेल्स के साथ login कर लेना है।
Pm vishwakarma Login, Registration

  • जब आप Csc – Regester Artisans पे क्लिक करेंगे तभी आपके सामने निचे दिया गया जैसा एक पेज खुलेगा जिसमे आपके आपकी फॅमिली में कोई सरकारी कर्मचारी तो नहीं है पुछा जायेगा आपको ये सभी पढ़कर भर देना है।
Register for Pm vishwakarma yojana

  • उसके बाद आप अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और आधार no भरने के बाद आपके पास एक otp आएगा वो otp डालकर आपको सबमिट कर देना है,
pm vishwakarma

  • अभी आपको Biometric आधार वेरिफिकेशन करना है जिसके लिए आपकी फिंगरप्रिंट ya फिर eye रेटिना से वेरिफिकेशन होगा जिसके बाद आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंचा जायेंगे। जहाँ आपके आधार कार्ड से आपकी कुछ डिटेल्स उठा ली जाएँगी।
Aadhar verification for pm vishwakarma

  • Biometric Verification हो जाने के बाद अब आपको चार प्रक्रिया में पूरा फॉर्म भरना होगा। जिसमें सबसे पहले आप अपने व्यक्तिगत जानकारी भरेंगे, जिसमें आपका व्यवसाय और आपका पता, परिवार की जानकारी तथा आपकी contact डिटेल्स पूछी जाएगी आपको वो सभी ध्यान पूर्वक भरके Next पे क्लिक करदेना है।
Registration form for  pm vishwakarma

  • व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद आपको क्रेडिट सपोर्ट इनफॉरमेशन की जानकारी भरनी है। जिसमें आपको बताना होगा कि आप सरकार से किस तरह की मदद चाहते हैं। सारी डिटेल्स भरने से पहले आप एक बार पढ़ें जरूर उसके बाद next पे क्लिक कर दें।
Credit details for pm vishwakarma yojana

  • अब तीसरी प्रक्रिया में आपको इस योजना के बेनिफिट से संबंधित जानकारी दी जाएगी, और पूछा जाएगा कि आप मार्केटिंग के लिए सरकार से किस तरह की मदद चाहते हैं। आपको सभी पॉइंट्स को बराबर से देख लेना है।
vishwakarma yojana

  • अब अंत में आपको डिक्लेरेशन देना है और सभी पॉलिसी को Agree करके फॉर्म सबमिट कर देना है। फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा जिसे आप सही तरह से अपने पास नोट करके रख ले।
Pm Vishwakarma yojana

इस तरह से आप Online PM Vishwakarma Yojana के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अभी अगर आपने pm vishwakarma ka फॉर्म भर दिया है तो आप उसका स्टेटस कैसे देख सकते हैं। आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके योजना से संबंधित स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप विश्वकर्मा योजना की Official website पर आ जाए, और Login के विकल्प पर क्लिक करें। Login कर क्लिक करने के बाद आपको Applicants / Benificiary login पे क्लिक करना है।
Pm Vishwakarma status check

  • अभी आपको अपना मोबाइल नंबर जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दिया था उसको फिल करना है और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पे क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।
pm vishwakarma login

  • Login करने के बाद आपकी आवेदन स्थिति आपके सामने आ जाएगी। जहाँ पे आप apne आवेदन की स्थिति देखकर पता कर सकते हैं की आपकी एप्लीकेशन कहाँ अटकी है।

pm Vishwakarma status check

इसके अलावा आप चाहे तो CSC केंद्र जाकर भी आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। और इसके लिए आपको वहां पर आवेदन संख्या बताना होगा।

Total Pm vishwakarma form status
Official Website
Beneficiary login
Status Check
Pm Vishwakarma Training Center
pm vishwakarma Online Apply

Pm Vishwakarma क्या है?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जो परंपरागत रूप से हस्तशिल्प और कारीगरी से जुड़े लोगों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है। यह योजना 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई थी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लोन कैसे मिलेगा?

सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करके ट्रेनिंग को ख़तम करना होगा, और रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए या फिर लिस्ट में दिए गए कारण को पढ़कर लोन की जरुरत है के ऑप्शन को ध्यान पूर्वक भरना होगा।

उसके बाद जब आपके पास टूलकिट मिल जाते है तब आप लोन लेने किये योग्य हो जाते हैं।

कौन-कौन Pm Vishwakarma योजना में आता है?

18 प्रकार के कारीगर या शिल्पकार इस योजना में शामिल किये गए हैं। जिसकी लिस्ट निचे दी गयी है।

बढ़ई (सुथार/बढ़ई)
नौका निर्माता
हथियार निर्माता
नाई (हजाम)
लुहार
हथौड़ा एवं औजार किट निर्माता
ताला बनाने वाले
सुनार (स्वर्णकार)
कुम्हार
मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले
मूर्तिकार / पत्थर तराशने वाले / पत्थर तोड़ने वाले
मोची / जूता बनाने वाले / चमड़े के कारीगर
राजमिस्त्री
टोकरी, चटाई, झाड़ू निर्माता / नारियल रस्सी बुनकर
पारंपरिक गुड़िया एवं खिलौना निर्माता
मालाकार (माला बनाने वाले)
धोबी
दर्जी (सिलाई करने वाले)

ट्रैनिग के दौरान कितना पैसा मिलता है?

योजना के अंतर्गत 2 तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। पहली Basic training जिसको 40 ऑवर या 5-7 दिन में ख़तम करना होता है। और दूसरी Advance ट्रेनिंग जो की 120 hours की होती है, जिसको 15 के लिए रखा गया है।

ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है।

PM विश्वकर्मा में कितना लोन मिलता है?

ट्रेनिंग खतम करने के बाद आप 1 लाख के लोन के लिए योग्य हो जाते हैं जिसको आपको 18 महीने में चुकाना पड़ता है। उस लोन को सही समय पे चुकाने के बाद आप 2 लाख के लोन के लिए योग्य ह जाते हैं।

तो इस हिसाब से देखा जाये तो आप कुल 3 लाख का लोन ले सकते हैं।